Breaking News

अज्ञात वाहन ने रौंदा, जीजा-साले सहित तीन की मौत, दो परिवारों में छाया मातम

हाथरस: 8 नवंबर रात से 9 नवंबर सुबह तक हाईवे पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में जान गंवाने वालों में कासगंज निवासी जीजा-साले और एक अज्ञात युवक है। तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के अनुसार कासगंज के थाना अमापुर के गांव ढकपुरा निवासी पिंकू सोलंकी (32 वर्ष) पुत्र तिलक सिंह अपने साले सुमित राठौर (22 वर्ष) के साथ हरियाणा के फरीदाबाद से बाइक से ढकपुरा जा रहे थे। अलीगढ़-कानपुर हाईवे की ओर गांव महामई सलामत नगर के निकट उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पिंकू की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल सुमित को इलाज के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। 12 नवंबर को गांव में सुमित की बहन की शादी थी। दोनों इसी शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस की सूचना पर दोनों परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस हाथरस पहुंचे। शादी से पहले जीजा साले की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया। हादसे बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

अज्ञात युवक की सड़क हादसे में मौत
दूसरी सड़क दुर्घटना एटा हाईवे की ओर गांव उमरपुर के पास शुक्रवार रात को हुई। रात्रि 9 बजे सीपी ढाबे के पास एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक पैदल जा रहा था। अज्ञात वाहन ने उसको रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तथा मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

About News Desk (P)

Check Also

अपहरण मामले में पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा, मेरठ के थाने पहुंची सुनील पाल की पत्नी

मेरठ:कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ ...