Breaking News

झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही- लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह (Chaudhary Sunil Singh) ने उत्तर प्रदेश के जिले झांसी में मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात शिशुओं की जलने से मौत हो जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जब प्रदेश के एक जिले में ऐसी घटना हो रही है तो सोचिए पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की हालत कैसी होगी।

झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही- लोकदल

यूपी उप चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस सपा के खिलाफ आईपीएस अफरोज को बनाया चुनावी मुद्दा

सुनील सिंह ने कहा, जब स्वास्थ्य विभाग का ही स्वास्थ्य खराब हो तो प्रदेश का क्या हाल होगा सोचने वाली बात है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और डॉक्टरों के भ्रष्टाचार और लापरवाही की वजह से बहनों की कोख उजड़ गई। यह घटना बेहद दुखद एवं चिंताजनक है।

Please watch this video also

श्री सिंह ने कहा यदि आग बुझाने वाले यंत्र भी पिछले कुछ सालों से बंद पड़े थे, काम नहीं कर रहे थे ये एक बहुत बड़ी यह लापरवाही है और इससे यह साफ हो जाता है कि प्रदेश में लोगों की जान के साथ कैसे खिलवाड़ किया जा रहा है लोकदल की मांग है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।

About Samar Saleel

Check Also

रोडवेज में बिगड़ी महिला यात्री की तबीयत, कुछ ही समय में तोड़ दिया दम; लखनऊ से सिद्धार्थनगर लौट रही थी

बहराइच:  यूपी के बहराइच में शुक्रवार देर रात रोडवेज बस से सफर कर रही महिला ...