Breaking News

राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा- वो संविधान कुचलना चाहते, हम इसकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध

रांची:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड में विचारधाराओं का चुनाव है। एक तरफ इंडिया गठबंधन है जो संविधान की रक्षा कर रहा है और गरीबों और आदिवासियों की सरकार चलाना चाहता है। दूसरी तरफ वो ताकतें हैं जो संविधान को कुचलना चाहती हैं।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं ने भी कहा है कि वह संविधान बदलना चाहते हैं। हम जाति जनगणना कराएंगे। इसके जरिये हम 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाएंगे। झारखंड में हम एसटी आरक्षण को 26% से बढ़ाकर 28%, एससी आरक्षण को 10% से बढ़ाकर 12% और ओबीसी आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि आज किसानों के लिए धान का एमएसपी 2400 रुपये प्रति क्विंटल है। हमारी सरकार बनेगी, तो झारखंड के किसानों को धान का 3200 रुपये प्रति क्विंटल देगी। अगले 5 साल में हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्रयास करेंगे। 1.36 लाख करोड़ रुपये झारखंड सरकार के हैं, केंद्र सरकार यह पैसा नहीं दे रही है। यह जमीन मुआवजे का पैसा है, कोयले की रॉयल्टी का पैसा है और भाजपा सरकार झारखंड के खिलाफ काम कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में क्या हो रहा है, यह सभी जानते हैं। प्रधानमंत्री अभी तक वहां नहीं गए हैं। मैं मणिपुर गया हूं। हमने सरकार से हिंसा रोकने को कहा है। वहां किसी का स्वार्थ निहित है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि UPA और कांग्रेस जाति जनगणना का विचार लेकर आए थे। हमारी गलती है कि तब हमने इसको लागू नहीं किया। तेलंगाना में हमारी सरकार है और कर्नाटक में भी हमारी सरकार है। यहां हम इसका विस्तृत अभ्यास कर रहे हैं। हम सार्वजनिक चर्चा के माध्यम से जाति जनगणना के प्रश्न तैयार कर रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

रोलर स्केटिंग में सीएमएस छात्रों ने 3 गोल्ड मेडल समेत पाँच पदक जीते

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने रोलर स्केटिंग कम्पटीशन में ...