Breaking News

उप्र: इन शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज व कोचिंग 15 अप्रैल तक बंद

लखनऊ। उप्र में लगातार बढ़ते कोरोना केस के चलते लखनऊ, प्रयागराज,वाराणसी और कानपुर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार ने बताया कि फिलहाल 16 अप्रैल तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की व्यवस्था रहेगी। तय तारीख के बाद एक बार फिर स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा।

सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक कोविड दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराते हुए सामान्य रूप से जन जीवन चलता रहेगा।

इसके अलावा मास्क और कोविड दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए भी टीमें गठित की जाएंगी। ग्रामीण इलाकों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की वजह से फिलहाल कर्फ्यू से छूट दी गई है।

सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज 15 तक बंद

जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी शिक्षण संस्थान-महाविद्यालय और कोचिंग बंद करने का निर्देश दिया है। इसमें मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग कॉलेज भी शामिल हैं।

वहीं, चिकित्सा, नर्सिंग, पैरा मेडिकल संस्थानों पर ये निर्देश लागू नहीं होगा। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इसके अलावा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान जहां परीक्षाएं या प्रेक्टिकल चल रहे हैं वे खुले रहेंगे। वहां कोविड दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए परीक्षा या प्रेक्टिकल होंगे।

सीएम कल बीएचयू में करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ अप्रैल को वाराणसी का दौरा करेंगे। वह लखनऊ से हेलीकाप्टर से सीधे बीएचयू परिसर पहुंचेंगे।

वहां जिला व बीएचयू प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण के लिए हो रहे उपायों की समीक्षा करेंगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

Ambedkar Jayanti: विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बस्तौली गांव में बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया माल्यार्पण

लखनऊ। डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ पूर्वी विधानसभा (Lucknow ...