Breaking News

रोलर स्केटिंग में सीएमएस छात्रों ने 3 गोल्ड मेडल समेत पाँच पदक जीते

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने रोलर स्केटिंग कम्पटीशन में 3 गोल्ड मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल समेत पाँच मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन (यूपीआरएसए) के तत्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में जहां एक ओर, कक्षा-12 के छात्र हम्माद अफसर ने 500 मी एवं 1000 मी में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो वहीं दूसरी ओर केजी के छात्र मोहम्मद ईसा ने 400मी की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।

रोलर स्केटिंग में सीएमएस छात्रों ने 3 गोल्ड मेडल समेत पाँच पदक जीते

इसी प्रकार, 100 मी एवं 500 मी की प्रतियोगिताओं में कक्षा-8 की छात्रा मणिका सिंह ने दो कांस्य पदक अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने बैलेन्सिंग, मानसिक दृढ़ता व बिजली जैसी तत्परता का शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मेडल समेत पाँच पदक अर्जित किये।

प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रों ने रोलर पर नियंत्रण, गति पर नियन्त्रण, मानसिक संतुलन, चुस्ती-फुर्ती व दमखम का जोरदार प्रदर्शन किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इन प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस का मानना है कि छात्रों को ‘गुड’ और ‘स्मार्ट’ बनाने एवं संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए पढ़ाई और खेलकूद दोनो ही व्यक्ति के पूर्ण विकास के लिए आवश्यक है।

इसी उद्देश्य हेतु सीएमएस अपने छात्रों को खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करता है और यही कारण है कि सीएमएस छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अच्छी स्किल है तो हर जगह मांग- दुर्गेश त्रिपाठी

• विद्यार्थियों के लिए कॅरियर ग्रोथ एवं जागरूकता विषय पर व्याख्यान अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया ...