Breaking News

मौत को दावत देते खुले नाले

लखनऊ। गोमतीनगर लखनऊ में पत्रकारपुरम चौराहे से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन रोड के नाले पर बने साइकिल ट्रैक के कई स्थानों पर पत्थर गायब हैं तथा कई स्थानों पर नाले की दीवार भी टूटी हुई है। विवेक खण्ड 2 व 3 वाली सड़क के नाले पर भी अधिकांश स्थानों पर नाले के पत्थर गायब हैं। खुले नाले में गिर कर कोई भी नागरिक या पशु गिर कर चोटिल हो सकता है।

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

मौत को दावत देते खुले नाले

ये खुले नाले नागरिकों व पशुओं को मौत की दावत दे रहे हैं और नगर निगम इस ओर पूरी तरह से उदासीन है। नाले पर गायब पत्थरों के सम्बन्ध में नगर निगम को पिछले कई महीनों से कई बार अवगत कराया गया है परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लगता है कि नगर निगम किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।

Please watch this video also

ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा द्वारा नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है तथा शीघ्र ही खुले नाले को ढकवाया जाए।

About Samar Saleel

Check Also

आतंकवाद को जड़ से मिटाने को निर्णायक कार्यवाही करे भारत सरकार : एनयूजे

प्रयागराज। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स प्रयागराज (NUJ Prayagraj) नेतृत्व संगठन के पदाधिकारीयो सदस्यो तथा शहर ...