Breaking News

संविधान दिवस के दिन अवध विवि में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशक्रम में 26 नवम्बर दिन मंगलवार को संविधान दिवस के दिन परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करायेगा।

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने राजभवन के निर्देशक्रम में परिसर में संविधान की उद्देशिका का वाचन, शैक्षणिक भ्रमण, रंगोली, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये विधि संकायाध्यक्ष प्रो एके राय को नोडल अधिकारी नामित किया है।

संविधान दिवस के दिन अवध विवि में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय परिसर में सविधान के उद्देशिका वाचन स्वामी विवेकानंद सभागार में प्रातः 10ः30 बजे से कराया जायेगा। इसका दायित्व प्रो नीलम पाठक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण को दिया गया है।

वहीं शैक्षणिक भ्रमण की जिम्मेदारी प्रो गंगाराम मिश्र, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का डॉ सुरेन्द्र मिश्र विभागाध्यक्ष, प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा विभाग व भाषण प्रतियोगिता का दायित्व डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ सन्तोष कुमार, डॉ विवेक सिंह एवं वन्दना गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों को दिया गया है।

Please watch this video also

मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि संविधान दिवस दिन परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं में भारतीय संविधान के प्रति आस्था एवं जागरूकता को बढाया जायेगा। जिससे छात्रों एवं नागरिकों में संवैधानिक प्रावधानों के प्रति जिज्ञासा पैदा हो सके।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...