Breaking News

अदाणी समूह की ओर से आरोपों पर सफाई के बाद शेयर 20% तक चढ़े, समूह की कंपनियों में दिखी रिकवरी

अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में बुधवार को तेजी रही। अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर के शेयरों में पिछले दिन की गिरावट के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत की तेजी आई। बीएसई पर अदाणी टोटल गैस का शेयर 19.76 प्रतिशत, अदाणी पावर का 19.66 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज का 11.56 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का 10 प्रतिशत और अदाणी ग्रीन एनर्जी का 10 प्रतिशत चढ़ा।

एनडीटीवी के शेयरों में 9.35 प्रतिशत, अदाणी विल्मर में 8.46 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 6.29 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज (4.73 प्रतिशत), अंबुजा सीमेंट्स (4.40 प्रतिशत) और एसीसी (4.16 प्रतिशत) के शेयरों में उछाल आया। शेयरों में तेजी के कारण समूह की कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1,24,693.19 करोड़ रुपये बढ़ गया। अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस भी दिन के दौरान अपने ऊपरी सर्किट सीमा तक पहुंच गए।

मंगलवार को सात प्रतिशत तक टूटे थे अदाणी समूह के शेयर
मंगलवार को अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार में बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 230.02 अंक या 0.29 प्रतिशत चढ़कर 80,234.08 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 80.40 अंक या 0.33 प्रतिशत चढ़कर 24,274.90 अंक पर बंद हुआ।

अदाणी समूह की एक इकाई ने बुधवार को कहा कि संकटग्रस्त अरबपति गौतम अदाणी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम के तहत आरोप नहीं लगाया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर प्रतिभूति और वायर धोखाधड़ी सहित तीन अन्य आरोप भी लगे हैं, जो मौद्रिक जुर्माने से दंडनीय हैं।

About News Desk (P)

Check Also

1 से 5 दिसंबर तक पर्यटकों के स्वागत को तैयार ओडिशा, कोणार्क व रेत कला महोत्सव से छुट्टियां बनेंगी खास

अपनी सुखद जलवायु, समृद्ध विरासत और आश्चर्यजनक समुद्र तट के लिए जाना जाने वाला ओडिशा ...