Breaking News

‘श्रीवास्तव’ से ‘बच्चन’ बने हरिवंश राय की शादी की दिलचस्प कहानी: कैसे हुई तेज़ी सूरी से शादी?

27 नवंबर को मशहूर कवि और महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की बर्थ एनिवर्सरी है। हरिवंश राय बच्चन का जन्म 1907 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबू पट्टी गांव में हुआ था। उनके पिता लाला प्रताप नारायण श्रीवस्तव और मां सुरसती देवी थीं। आज अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का महानायक कहा जाता है, लेकिन उनके पिता का भी साहित्य की दुनिया में बहुत बड़ा नाम था। चलिए आज हरिवंश राय बच्चन के जन्मदिवस के अवसर पर आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं।

 

हरिवंश राय बच्चन का बचपन

हरिवंश राय बच्चन का जन्म यूपी के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव बाबू पट्टी में हुआ। उनसे पहले उनकी मां ने 2 और संतानों को जन्म दिया था, लेकिन पैदा होते ही उनकी मृत्यु हो गई। हरिवंश राय बच्चन जन्म से तो श्रीवास्तव थे, लेकिन फिर उन्होंने अपना काव्यात्मक नाम बच्चन अपने सरनेम के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और बाद में अमिताभ ने भी अपने पिता के इसी सरनेम को आगे बढ़ाया। दरअसल, अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था, लेकिन बाद में उनके पिता ने उनका नाम बदल दिया और जब अमिताभ ने बॉलीवुड में कदम रखा तो अपने पिता के काव्यात्मक सरनेम को अपनी पहचान बना लिया।

बेटे अमिताभ को पिता का पुनर्जन्म मानते थे हरिवंश राय बच्चन

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में पिछले दिनों आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद के साथ शिरकत की थी। इसी दौरान उन्होंने बिग बी के पिता यानी हरिवंश राय बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया कि जिस दिन अमिताभ बच्चन का जन्म होना था, हरिवंश राय बच्चन ने पत्नी तेजी से कहा कि उनके घर बेटे का जन्म होने वाला है और ये उनके पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव का पुनर्जन्म होगा।

आमिर खान ने किया था ये खुलासा

आमिर खान ने अमिताभ से इस दौरान पूछा, ‘क्या आपको वो दिन याद है जब आपका जन्म हुआ था?’ ये सुनकर अमिताभ पहले तो थोड़े चकित हुए फिर आमिर उनसे बोले- ‘अमित जी के पिता ने उनके जन्मदिन पर हुई घटनाओं के बारे में लिखा है।’ इसके बाद आमिर हरिवंश राय बच्चन की जीवनी का एक अंश पढ़ते हैं। इसमें लिखा था- ‘तेजी ने जब मुझे जगाया और कहा कि मुझे प्रसव पीड़ा हो रही है, वह एक ब्रह्म मुहूर्त था। जब उन्होंने मुझे जगाया, मैं एक जीवंत सपना देख रहा था और मैं उससे इतना प्रभावित हुआ कि तेजी के साथ साझा किए बिना नहीं रह पाया। आधी नींद की ही अवस्था में मैंने उससे कहा, ‘तेजी, तुन्हें बेटा ही होगा और मेरे पिता की आत्मा उसके रूप में आ रही है।’

तेजी सूरी से कैसे हुई हरिवंश राय बच्चन की शादी

केबीसी के दौरान ही बिग बी ने अपने माता-पिता की लव स्टोरी का भी जिक्र किया था और बताया था कि ये हरिवंश राय बच्चन की पहली नहीं बल्कि दूसरी शादी थी। उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उनकी मां तेजी बच्चन से शादी की थी।

बिग बी ने सुनाया था मां-बाबूजी की पहली मुलाकात का किस्सा

अपने माता-पिता की पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बिग बी ने कहा था- ‘बरेली में बाबूजी के एक दोस्त रहते थे, उन्होंने बाबूजी को मिलने के लिए बुलाया। बाबूजी उनसे मिलने गए। डिनर के दौरान बाबूजी के दोस्त ने उनसे कविता सुनाने का अनुरोध किया। लेकिन, इससे पहले कि मेरे पिता कविता सुनाना शुरू करते उनके दोस्त ने अपनी पत्नी से मेरी मां (तेजी बच्चन) को बुलाने को कहा। वहीं बाबूजी की हमारी माताजी के साथ पहली मुलाकात हुई थी। मां के आने के बाद बाबूजी ने ‘क्या करूं संवेदना लेकर तुम्हारी’ कविता सुनाना शुरू किया और मां ये कविता सुनकर रो पड़ीं। पिताजी के दोस्त ने मां और पिताजी को कमरे में अकेला छोड़ दिया और खुद बाहर चले गए।’

दिसंबर में लक्षद्वीप घूमने का बनाएं प्लान, जानें यात्रा का खर्च और अनुभव करें रोमांचक सफर

1941 में हुई थी हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन की शादी

‘पिताजी के दोस्त थोड़ी देर बाद एक माला लेकर माला लेकर आए और उनसे कहा कि इसे उसे पहना दो। बस उसी दिन पिताजी ने तय कर लिया था कि अब वह अपनी आगे की जिंदगी हमारी माताजी के साथ बिताएंगे।’ हरिवंश राय बच्चन ने 1941 में तेजी बच्चन से शादी की थी। इस शादी से दोनों के दो बच्चे हुए, जिनका नाम अमिताभ और अजिताभ बच्चन रखा

About reporter

Check Also

गो नंदी व गो कन्या ने लिए सात फेरे, ढोल, मृदंग की धुन पर महिलाएं करती रहीं नृत्य

  अयोध्या। गो नंदीश्वर कल्याण के साथ गोवंश वृद्धि के लिए कारसेवकपुरम श्रीराम गोशाला में ...