Breaking News

बांग्लादेश में हिंदुओं हो रहे अत्याचार पर हिंदू संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकाली

अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली गुलाब बाड़ी से निकलकर गांधी पार्क तक गई संघ के अनुषांगिक संगठनों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अधिवक्ता परिषद एवं हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े सामाजिक एवं राजनीतिक दलों ने बढ़कर हिस्सा लिया, एक स्वर में लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे हो हिंदुओं के ऊपर अत्याचार की घोर निंदा की और कहा बांग्लादेश होश में आओ हिंदू एकता जिंदाबाद अब देश का हिंदू अत्याचार नहीं सहेगा जन आक्रोश रैली में प्रमुख रूप से महानगर संघचालक विक्रम प्रसाद पांडे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अधिवक्ता केएन सिंह, महानगर कार्यवाहक सुदीप, कमल चंद्र गुप्ता ,प्रेम प्रकाश, सुनील कुमार, रत्नेश सिंह, अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, समरसता प्रमुख दिनेश जायसवाल, विनोद तिवारी, वीरेश्वर शर्मा, अवध किशोर, मुकेश तोलानी, शासकीय अधिवक्ता श्रीधर मिश्र, राकेश सहदेव, पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल, राम नंदन तिवारी, राजीव जैन, जयप्रकाश पांडेय, अधिवक्ता परिषद की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा, अधिवक्ता कर्मवीर सिंह, अधिवक्ता आशुतोष पांडे, प्रमोद शंकर पांडे, पुजारी सुदर्शन दास सहित तमाम लोग रैली में शामिल रहे।

अधिकारी जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें- केशव प्रसाद मौर्य

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

न हीरो, न विलेन, बल्कि कॉमेडियन बनकर छाया यह मल्टीटैलेंटेड स्टार, जिनके पिता भी थे कॉमेडी के बादशाह

जावेद जाफरी आज अपना 61वां जन्मदिन बना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विलेन, हीरो और ...