जावेद जाफरी आज अपना 61वां जन्मदिन बना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विलेन, हीरो और कॉमेडियन के रूप में हर तरह के किरदार निभाने वाले जावेद ने एक सिंगर, कोरियोग्राफर, वीजे और निर्माता के रूप में भी अपनी खास पहचान बनाई है। वह एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर और वाइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। 1985 में अनिल कपूर की फिल्म ‘मेरी जंग’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। जावेद जाफरी ने अपने पिता की तरह कई यादगार कॉमेडी रोल भी किए हैं, जिसके लिए वह आज भी मशहूर हैं। उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है।
कॉमेडी के किंग का बेटा भी रहा हिट
कॉमेडी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर सय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। वह 3 दशक से अपना जलवा दिखा रहे हैं। हालांकि कॉमेडी का सिलसिला जगदीप के बेटे जावेद जाफरी ने भी जारी रखा है। अपने कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर एक्टर ‘थ्री ईडीयट्स’ से लेकर ‘धमाल’ जैसी फिल्मों में भी जावेद ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
मल्टीटैलेंटिड स्टार क्यों हैं जावेद जाफरी?
जावेद जाफरी ने अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि फिल्म ‘मेरी जंग’ के पॉपुलर गाने ‘बोल बेबी बोल रॉक एन रोल’ में अपने डांस से भी जमकर वाहवाही लूटी थी। जावेद ने ‘धमाल’, ‘डबल धमाल’, ‘जादूगर’, ‘मेरी जंग’, ‘तारा रम पम’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। जावेद जाफरी के पिता भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता के साथ-साथ बॉलीवुड के कॉमेडी के किंग भी रहे हैं। 49 साल पहले आई फिल्म ‘शोले’ में शूरमा भोपाली का किरदार जावेद के पिता जगदीप ने ही निभाया था। इस रोल के लिए वह आज भी चर्चा में रहते हैं। जावेद के तीन बच्चे हैं। बेटी अलाविया के अलावा उनके दो बेटे मीजान और अब्बास जाफरी हैं। मीजान ने 2019 में फिल्म ‘मलाल’ से डेब्यू किया था।
भारत-ब्रिटेन ‘टू प्लस टू’ वार्ता में एफटीए को शीघ्र पूरा करने पर जोर
राजनीति में नहीं दिखा पाए जलवा
कॉमेडियन के रूप में मशहूर जावेद जाफरी ने 2014 लोकसभा चुनावों से राजनीति में भी एंट्री की। उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए।