Breaking News

इण्टरनेशनल मैथ्स टीचर्स ओलम्पियाड में सीएमएस शिक्षिका का उत्कृष्ट प्रदर्शन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज द्वितीय कैम्पस की शिक्षिका तनुश्री रस्तोगी ने इण्टरनेशनल मैथ्स टीचर्स ओलम्पियाड में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है।

सुबह खाली पेट इन लोगों को केला खाने से बचना चाहिए, वरना सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में तनुश्री ने 100 परसेन्टाइल के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 200 टीचर्स में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इस सफलता के लिए तनुश्री रस्तोगी को हार्दिक बधाई दी है।

सीएमएस शिक्षिका की यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रतिबद्धता, दक्षता व विशेषज्ञता का प्रमाणित करने के साथ ही विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षण पद्धति की विशेषता को दर्शाती है। इस ओलम्पियाड का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करने के साथ ही उनके प्रदर्शन में गुणात्मक परिवर्तन लाना है।

जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची राम बारात, रामनगरी में हुआ भव्य स्वागत,

सीएमएस शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सीएमएस शिक्षकों ने विद्यालय के 65 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है।

इन्हीं विद्वान शिक्षकों की बदौलत सीएमएस अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है।

About reporter

Check Also

सीएमएस छात्रों को मिला फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-8 के दो प्रतिभाशाली छात्रों शिवा यादव ...