Breaking News

लापता लेडीज के ऑस्कर से बाहर, फैंस का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, लिखी ऐसी बातें

‘लापता लेडीज’ भारत की ओर से ऑस्कर 2025 में शामिल हुई इकलौती फिल्म रही। ये फिल्म ग्रामीण क्षेत्र की परेशानी और वास्तविकता को दर्शाने वाली कहानी है। इस फिल्म को ऑस्कर में पहले ही राउंड से बाहर कर दिया गया। इसके बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है।

अर्पिता की सहेली को सलमान ने कैसे बनाया हीरोइन, जानिए स्नेहा के सिनेमा में आने की कहानी

लापता लेडीज के ऑस्कर से बाहर, फैंस का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, लिखी ऐसी बातें

फैंस को मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन

लापता लेडीज फिल्म के ऑस्कर की रेस से बाहर होते ही फिल्म को फैंस के रिएक्शन मिल रहे हैं। फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रहा है। एक ने लिखा, मैं बिल्कुल सरप्राइज नहीं हूं, फिल्म को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया।

एक अन्य ने लिखा, भारत ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को लापता लेडीज के ऊपर प्रस्तुत किया और इसे शॉर्टलिस्ट किया गया। अफसोस, हम ऐसी दुनिया में हैं जो मूर्खतापूर्ण निर्णय लेती है। सच में, अपने आप को नुकसान पहुंचाने का यही तरीका है दोस्तों।

एक अन्य ने लिखा अंदाजा लगाइए, ऑस्कर शॉर्ट लिस्ट से क्या लापता हुआ है।फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया कमेटी के लिए बहुत बड़ा सबक है। ऑल वी इमेजिन एज लाइट को सीधे ऑस्कर में भेज दिया गया।सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा, लापता लेडीज की ही तरह ऑस्कर रेस से बाहर हो गई। एक और दिन जब हमें थोड़ा बाहर झांक कर देखना चाहिए। रेड कार्पेट और उस पोडियम पर AWIAL टीम की ‘कल्पना’ करने का एक और दिन।

About News Desk (P)

Check Also

चतुर्थ श्रेणी नर्सिंग सहायकों की सत्यापन परेड आयोजित

 • सिपाही (नर्सिंग असिस्टेंट) रॉबिन कुमार को “बेस्ट रिक्रूट ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया लखनऊ। ...