Breaking News

कोरोना से जीत की ओर तेजी से बढ़ते यूपी के कदम

लखनऊ। कोरोना पर जीत की ओर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश रोज नए मुकाम हासिल कर रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में केवल 96 नए केस ही सामने आए हैं। 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य में यूपी मॉडल से कोरोना समाप्ति की ओर पहुंच चुका है। यहां नए केसों की संख्या 100 से भी कम हो गई है, जबकि दूसरे राज्यों और कई देशों में रोज यूपी से कई गुना ज्यादा नए केस आ रहे हैं। यूपी से आधी या फिर एक तिहाई आबादी वाले राज्यों में हजारों की संख्या में रोज नए केस मिल रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में केरल में 12,220, महाराष्ट्र में 8,535, तमिलनाडु में 2775, आंध्र प्रदेश में 2665 और ओडिशा में 2282 नए केस आए हैं।

  • 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य में 100 से भी कम हुए नए केस।
  • केरल में 12,220, महाराष्ट्र में 8,535, तमिलनाडु में 2775, आंध्र प्रदेश में 2665 और ओडिशा में 2282 नए केस मिले।
  • यूपी में बीते 24 घंटे में 2,28,866 नमूनों की जांच की गई और 112 मरीज हुए डिस्चार्ज।

सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के बाद भी कोरोना की दूसरी लहर पर तेजी से नियंत्रण करने में यूपी ने बड़ी सफलता पाई है। करीब सवा 02 माह से रोज केस घट रहे हैं। यूपी में कुल एक्टिव केस घटकर 1576 तक पहुंच चुके हैं। बेहतर कोविड प्रबंधन की वजह से यूपी में पिछले 24 घंटे में 2,28,866 नमूनों की जांच की गई है और और 112 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी में रिकवरी रेट 98.6 फीसदी और कुल पॉजिटिविटी दर 2.81 फीसदी हो गई है।

यूपी की एक तिहाई जनसंख्या वाले कई राज्य टीकाकरण में भी पीछे

यूपी में सर्वाधिक 3 करोड़ से अधिक लोगों को पहला डोज लग चुका है जबकि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाड़, आंध्र प्रदेश और ओडिसा में टीकाकरण में भी काफी पीछे हैं। इन सभी राज्यों की जनसंख्या उत्तर प्रदेश से एक तिहाई होने के बावजूद भी यहां कोविड पर नियंत्रण की गति काफी धीमी है। गौरतलब है कि यूपी ने 11 जुलाई तक सर्वाधिक नमूनों 6,08,45,909 की जांच की और लोगों को रिकॉर्ड कुल 3,71,82,293 डोज टीके के लगाए गये। 18 साल से अधिक के लोगों को 1,30,23,133 और 45 साल से अधिक के लोगों को 2,08,47,931 डोज टीके के लगे हैं।

बेहतर कोविड प्रबंधन से यूपी रोज पा रहा नई सफलता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण का नतीजा है कि आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद यूपी कुल सक्रिय मामलों में देश में 21 वें नंबर पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में केस न्यूनतम होने के बावजूद जांच बढ़ रही है और सर्वाधिक टीका भी लगाया जा रहा है। सर्वाधिक जांच और टीका लगाने वाले उत्तर प्रदेश में कासगंज, अलीगढ़ और श्रावस्ती कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 42 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। 31 जिलों में एक और दो जिले में दो अंकों में नए केस ही सामने आए हैं। जबकि दूसरे राज्यों में यूपी से कई गुना ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के कार्यक्रमों का शुभारंभ

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन (Faculty of Yoga and Alternative ...