Breaking News

तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में सूखे पेड़ से टकराई बाइक, सगे भाइयों की मौत

गोंडा जिले के इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली मोड़ पर बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर बाइक सवार सगे भाई 10 फीट गहरे गड्ढे में चले गए। वहां सूखे पेड़ से टकराने से मोटरसाइकिल सवार बड़े भाई की वहीं पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे छोटे भाई की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। सगे भाइयों की मौत के बाद कोहराम मच गया।

आंबेडकर वाले बयान को लेकर TMC का भड़का गुस्सा, अमित शाह के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में सूखे पेड़ से टकराई बाइक, सगे भाइयों की मौत

खरगूपुर के परशुरामपुर निवासी रामनारायन यादव का मंझला बेटा अजय यादव (35) बुधवार को गोरखधाम एक्सप्रेस से पंजाब के भटिंडा शहर से गोंडा वापस लौटा था। सुबह करीब 11:30 बजे रामनारायन का छोटा बेटा दिलीप (27) अपनी मोटरसाइकिल (बुलेट) से उसे इटियाथोक से लेने गया। इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली तीव्र मोड़ पर लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे गड्ढे में चली गई, जहां सूखे पेड़ में टकराने से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर आई पुलिस युवकों के परिजनों को सूचना देने के बाद एबुलेंस की मदद से इटियाथोक सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने देखते ही अजय यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके छोटे भाई दिलीप की जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे। सिर समेत शरीर पर गंभीर चोटें आईं। अत्यधिक खून बह गया। ऐसे में अस्पातल ले जाते समय दोनों भाईयों की मौत हो गई। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

About News Desk (P)

Check Also

अवध विवि की कुलपति के निर्देश पर एनआईआरएफ की समीक्षा बैठक

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर कौटिल्य ...