Breaking News

यात्री सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए- दयाशंकर सिंह

लखनऊ। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत प्रदेश में सुगम एवं सुरक्षित परिवहन व्यवस्था हेतु आज परिवहन निगम, मुख्यालय के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की वार्षिक जयंती के अवसर पर सुशासन के दृष्टिगत फेशलेस सेवाओं का तथा परिवहन निगम की ऐप का लोकार्पण मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा कराया जाने की तैयारियों हेतु निर्देशित किये।

शुक्रवार को अयोध्या आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यात्री सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए- दयाशंकर सिंह

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिया कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत परिवहन निगम की बसें परिवहन निगम के बस स्टैण्ड से संचालित करायी जायें। बस स्टेशन एवं बसों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था तथा स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

समस्त जनपदांं में प्राइवेट बसों के सचांलन के लिए महाकुम्भ के दृष्टिगत एक अस्थायी बस स्टैण्ड की स्थापना करायी जाए, जहां पर श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए सभी तरह की व्यवस्थायें यथा- पेयजल, शौचालय, डारमेटरी की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। निगम एवं प्राइवेट बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा श्रद्धालुओं को सूचना दिया जाए।

परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की समस्त बसों में भक्तिपूर्ण संगीत चलाये जाएं। पार्किंग स्थल से कुम्भ क्षेत्र में बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं को लाने ले जाने हेतु ई- बसों की व्यवस्था परिवहन निगम द्वारा सुनिश्चित की जाए। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयागराज को जोड़ने वाले समस्त मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहनों की ड्यूटी लगायी जाए तथा कुम्भ जाने वाले समस्त वाहनों को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक किया जाए।

कुम्भ की ड्यूटी में लगे हुए प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी का संपादन महज ड्यूटी के कर्तव्य को पूर्ण करने के स्थान पर ईश्वर की कृपा मानते हुए करें। इससे उन्हें एक ओर श्रद्धालु आशीर्वाद देगें तथा दूसरी ओर ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को पुण्य की प्राप्ति होगी।

यात्री सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए- दयाशंकर सिंह

बैठक में अपर मुख्य सचिव परिवहन, वेंकटेश्वर लू, परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह, विषेश सचिव केपी सिंह, एवं अपर परिवहन आयुक्त (ससु) पीएस सत्यार्थी तथा अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) एके सिंह के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, उप परिवहन अधिकारी(परिक्षेत्र), संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डा- दयाशंकर सिंह

  अयोध्या में 200 करोड़ से अधिक की लागत से बस अड्डा बनाया जाएगा। एयरपोर्ट ...