Breaking News

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कला संस्कृति और समर्पण का अद्भुत प्रदर्शन किया

लखनऊ। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, मोतीनगर में 19 दिसंबर 2024 को वार्षिकोत्सव (एनुअल फीस्टा) का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राँगण में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक कुमार अग्रवाल (सदस्य, विधान परिषद) द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन तथा आरती से हुआ।

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कला संस्कृति और समर्पण का अद्भुत प्रदर्शन किया

प्रबन्धक सुधीर एस हलवासिया ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने नृत्य और पीटी के माध्यम से कला और संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी। कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गीत से हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान में त्यौहारों की महत्ता को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। केजी और प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने अनेकता में एकता पर नृत्य कर भारतीय संस्कृति की विविधता और सौहार्द्र का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। विशिष्ट अतिथियों में राजेन्द्र कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षा संस्थान, भारत भूषण गुप्तापूर्व अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षा संस्थान और लोकराम अग्रवाल अध्यक्षअग्रवाल शिक्षा संस्थान, उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष देशराज अग्रवाल सचिव सुधीर एस हलवासिया कोषाध्यक्ष जितेन्द्र जिंदल, अमित अग्रवाल संयुक्त सचिव, नीलेश अग्रवाल। प्रधानाचार्या ज़ोया एस मिलिकन्स ने विद्यार्थियों, अध्यापक अध्यापिकाओं और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन पर सचिव सुधीर एस हलवासिया ने विद्यालय प्रबंधन समिति और उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Samar Saleel

Check Also

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे का वाराणसी आगमन, यात्री सुविधाओं सहित स्टेशन की कार्यप्रणाली को परखा

लखनऊ। उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से आज 19 दिसंबर 2024 को ...