Breaking News

कांग्रेस ने किसानों और महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेरा, कहा- अपने वादे पूरे करे सरकार

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को केंद्र सरकार को किसान विरोधी और जुमलेबाज करार दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर किसान विरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि किसान भारत बनाते हैं, वे देश का गौरव हैं। किसान दिवस पर सभी किसान बहनों और भाइयों और खेत मजदूरों को हार्दिक शुभकामनाएं। देश के किसानों के लिए लड़ने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि मोदी सरकार अपनी जिद और किसान विरोधी नीतियों के जरिये हमारे किसानों के साथ और अन्याय नहीं करेगी और अपने पुराने वादों को लागू करेगी।

राहुल गांधी ने भी किसानों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि देश के सभी अन्नदाताओं को सादर नमन। उनके परिश्रम से ही हमारा देश समृद्ध है। हम किसानों के इस महान योगदान को याद करते हैं। साथ ही हम किसानों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।

बुलेट ट्रेन तो न आई मगर महंगाई बढ़ गई

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। जयराम रमेश ने एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा कि मोदी सरकार की ओर से घोषित बुलेट ट्रेन तो देश में नहीं आई, लेकिन बुलेट ट्रेन की गति से भी अधिक तेजी से बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।

पिछले साढ़े दस साल में महंगाई दोगुनी और तिगुनी हो गई है। सब्जियां, आटा, तेल, मसाले और रोजमर्रा की चीजें आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। मोदी सरकार के राज में हर चीज महंगी होती जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

Winter Health Care: सर्दी से बचने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये 4 चीजें, जो मौसमी बीमारियों से भी बचाव करेंगी

दूध का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। वैसे तो यह बात हम ...