Breaking News

26 यात्रियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस पलटी, पांच सवारी घायल; मची चीख-पुकार

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र में बेलहरा मार्ग पर परिवहन निगम की अनुबंधित बस मोहल्ला भटुवामऊ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस घटना में बस में सवार 26 यात्रियों में से एक शिक्षिका समेत पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार बाराबंकी से रामपुर मथुरा की ओर जा रही बस सुबह करीब आठ बजे हादसे का शिकार हुई। बस के पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की।

घायलों में राम सहारे मिश्र (45), प्रदीप मिश्र (30) निवासी रामनगरा पारा, सर्वेश कुमार (25) निवासी जानकी नगर, मोहम्मद आमिर (28) निवासी रट्टू कोड़ा, और प्रियंका मिश्र (32) निवासी शिवपुरी बाराबंकी शामिल हैं।

सभी को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से बस को सीधा किया गया। हादसे के समय बस में 26 यात्री सवार थे। राहत कार्य में ग्रामीणों ने मुख्य भूमिका निभाई।

About News Desk (P)

Check Also

सर्दियों में गाजर का जूस पीने से मिलते हैं अद्भुत फायदे, त्वचा होती है स्वस्थ

विंटर सीजन में हम जितनी भी हेल्दी चीदें खाएंगे उतना ही आपकी सेहत मस्त रहेगी। ...