Breaking News

टीम इंडिया को लेकर शोएब अख्तर ने कही ये बात

 पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बांग्लादेश के विरूद्ध टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने टीम इंडिया को इस खेल का बॉस बताया.

अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने सीरीज जीने काश्रेय रोहित शर्मा को दिया. साथ ही उन्होंने आखिरी मैच में टी-20 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले दीपक चाहर की भी तारीफ की. हिंदुस्तान ने नागपुर में बांग्लादेश को 30 रन से हराया था. इस जीत के साथ ही उसने तीन टी-20 की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.

अख्तर ने कहा, ‘भारत ने साबित कर दिखाया कि मैच का बॉस कौन है. पहले मैच में उसने बांग्लादेश को थोड़ा लॉलीपॉप दिया  वे पराजय गए, लेकिन बाद के दोनों मैचों में उसने शानदार वापसी की. जिसका श्रेय रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को जाता है. रोहित महान प्रतिभा हैं, वे जब चाहें तब रन बना सकते हैं. राहुल पहले स्ट्रगल कर रहे थे, लेकिन आखिरी मैच में उन्होंने भी 52 रन बनाए.इस मैच में हिंदुस्तान बेहतर ढंग से सामने आया, हालांकि उत्साहजनक प्रदर्शन के लिए बांग्लादेश की भी तारीफ की जानी चाहिए. उनकी ओर से नईम ने अच्छा खेल दिखाया.

‘चाहरमीडियम पेस और सीम का मिलावट हैं’

चाहर की तारीफ में अख्तर ने कहा, ‘वे मीडियम पेस और सीम का मिलावट हैं. उन्होंने मैच में हैट्रिक लेकर शानदार प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश कोई सामान्य टीम नहीं है, हम सभी को याद रखना चाहिए कि टाइगर्स किसी भी टीम का सामना कर सकते हैं. ये 20 वर्ष पहले वाली टीम नहीं हैं.’ इस मैच में चाहर ने एक हैट्रिक के साथ 7 रन देकर 6 विकेट झटके  वे इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए. वे इस प्रारूप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर भी बने.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...