Breaking News

बढ़ते यात्री एवं माल यातायात को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य में लाई गयी तेजी

गोरखपुर। भारतीय रेल पर बढ़ते यात्री एवं माल यातायात को देखते हुए इन्फ्रास्टक्चर का विकास एवं विस्तार का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, जिससे आवश्यकता के अनुरूप ट्रेनों का संचलन किया जा सकेगा। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के चुरेब-मुंडेरवा खण्ड पर 7.24 किमी ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य पूरा कर आज इसकी कमीशनिंग की गई। इसके साथ ही, इस वर्ष पूर्वोत्तर रेलवे पर अब तक लगभग 75 किमी ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य पूरा किया गया है।

गुरुद्वारा साहिब में आयोजित सफर-ए-शहादत को समर्पित महान कीर्तन दरबार सम्पन्न

लखनऊ मंडल में गोरखपुर से मुंडेरवा तक लगभग 45 किमी तथा वाराणसी मंडल में कुसम्ही से बैतालपुर तक लगभग 30 किमी ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इस कार्य के पूर्ण होने से अधिक ट्रेनों का संचालन सम्भव हुआ है, साथ ही साथ लाइन क्षमता में वृद्धि हुयी है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

होंडा मोटरसाइकिल ने लॉन्च किया नया 2025 यूनिकॉर्न ‘Be A Wing Rider’

लखनऊ। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज नई यूनिकॉर्न लॉन्च की है, जो ...