हल्द्वानी। नैनीताल के भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली के पास एक रोडवेज बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। एक कार को बचाने के प्रयास में यह दर्दनाक हादसा हुआ। आमडाली में हुई बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नेहा पंत और मनीष को बृहस्पतिवार को गौलापार हेलीपैड से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया।
बांग्लादेश सचिवालय की प्रमुख इमारत में लगी आग, सात सदस्यीय जांच समिति करेगी मामले की जांच
वहीं हादसे में घायल हुई पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा दीक्षा (20) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। हादसे में मारने वालों की संख्या अब पांच हो गई है।
इस दौरान भारी लापरवाही देखने को मिली। करीब 9 बजे एयर एंबुलेंस गौलापार हेलीपैड पहुंची, इसके बाद घायल को एंबुलेंस से एयर एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया जिसमें लगभग 20 मिनट का समय लग गया। इस दौरान एयर एंबुलेंस का पायलट मौके पर नहीं था। जिसके इंतजार में लगभग 10 मिनट की देरी और हो गई। पायलट के आने के बाद 9:30 बजे एयर एंबुलेंस घायल को लेकर ऋषिकेश के लिए रवाना हुई।