Breaking News

जामनगर में राधिका के लिए हुआ बर्फबारी का आयोजन, सज-धज कर अंबानी परिवार की छोटी बहू ने बिखेरा जलवा

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी छोटी बहू राधिका मर्चेंट अपनी शादी की तैयारियों के दिनों से ही चर्चा में आ गए। शादी के कई महीने बाद भी अनंत अंबानी और राधिका की चर्चा कम नहीं हुई है। जैसे ही इनकी तस्वीरें सामने आती हैं, वैसे ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। इन तस्वीरों को लोग बार-बार देखते हैं। राधिका मर्चेंट का स्टाइल और कपड़े नया ट्रेंड सेट कर देते हैं। बाकी अंबानी लेडीज की तरह ही राधिका मर्चेंट भी स्टाइल आइकन बन गई हैं और अपनी सास नीता अंबानी की तरह ही नई नवेली हीरोइनों को फेल किए रहती हैं। अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर सिर्फ उनके ही बारे में बातें हो रही हैं और इस बार इसकी वजह उनके क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें हैं, जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। एक वीडियो भी काफी वायरल है, जिसे उनकी बहन अंजली मर्चेंट ने ही साझा किया है।

 

राधिका ने क्रिसमस पर की मस्ती

सामने आई तस्वीरों और वीडियो में राधिका मर्चेंट काफी स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने रेड शॉर्ट ड्रेस, ब्लैक स्टॉकिंग और बूट्स के साथ, बेज कलर की फरी जैकेट भी कैरी की है। इन तस्वीरों में उनका बदला हुआ नया लुक भी देखने को मिल रहा है। राधिका ने हाल में ही नया हेयर कट लिया है, जिसमें उनके हेयर बैंड्स माथे पर दिख रहे हैं। इन झलकियों में राधिका काफी मस्ती कर रही हैं। वो क्रिसमस थीम पार्टी में मौजूद हर एक चीज का पूरा मजा ले रही हैं। जहां कुछ तस्वीरों में वो अपने दोस्त ओरी के साथ नजर आईं तो वहीं कई तस्वीरों में खास तैयार की गई क्रिसमस स्ट्रीट पर तफरी करती दिखीं। क्रिसमस ट्री और पिनोकियों के साथ भी पोज देती वो रेड ड्रेस में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर में सिल्वर शिमरी गाउन भी कैरी किया, जिसमें वो किसी डीवा से कम नहीं लगी।

राधिका के लिए हुई बर्फबारी

इस खास थीम पार्टी का आयोजन जामनगर में ही किया गया है, जहां राधिका भी मौजूद थीं। जामनगर में राधिका के लिए स्नोफॉल भी कराया गया। अब आप सोच रहे होंगे कि गुजरात में स्नोफॉल कैसे हो सकता है तो बता दें कि ये असल बर्फबारी नहीं बल्कि कृत्रिम बर्फबारी थी, जिसके मजे लेते राधिका मर्चेंट नजर आई। उनकी बहन अंजली एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और इस खास मौके के लिए भी उन्होंने ने ही अपनी बहन को तैयार किया। राधिका की बड़ी सी स्माइल ने उनके इस लुक में चार चांद लगा दिए।

Nepal Tourist Places: नेपाल की खूबसूरती देखकर दिल हार बैठेंगे, इन अद्भुत जगहों की सैर जरूर करें

यहां देखें पोस्ट

चर्चा में रही दोनों की शादी

बता दें, ये बीत रहा साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के नाम रहा। साल की शुरुआत में ही दोनों की शादी चर्चाएं शुरू हो गई थी। लंबे वक्त से चल रहे इस रिलेशनशिप को दोनों ने 12 जुलाई 2024 को शादी का नाम दिया। ये शादी भारत की सबसे बड़ी और चर्चित शादी रही। देश और दुनिया के नामी लोग इस शादी में शिरकत किए। पूरा अंबानी परिवार भी इस शादी में डूबा नजर आया। शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन भी रखे गए थे। पहला प्री-वेडिंग गुजरात के जामनगर में हुआ तो दूलरा इटली और फ्रांस में क्रूज पर हुआ था।

https://youtu.be/uKYz9yL-hy8?si=__mVTj5c-fGO1S5x

About reporter

Check Also

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने के लिए लंच के बाद सोने से बचें, जानें विशेषज्ञों की सलाह

डायबिटीज एक ऐसा गंभीर रोग है, जिसको सही लाइफस्टाइल से ही कंट्रोल किया जा सकता ...