Breaking News

कथा व्यास सुधीर कृष्ण शास्त्री ने किया “गौमाता को राज्य माता का दर्जा” दिये जाने के पोस्टर का विमोचन


लखनऊ। श्री शिव श्याम मंदिर समिति लखनऊ के तत्वावधान में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन लोक परमार्थ सेवा समिति द्वारा तैयार गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिये जाने की प्रार्थना के पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस पोस्टर में श्रद्धालु भक्तो से अनुरोध किया गया है कि 11 बार राधा नाम जपकर राधारानी महारानी के चरणों में प्रार्थना करें कि उत्तर प्रदेश में “गौमाता को राज्य माता का दर्जा” मिले।

उल्लेखनीय है कि लोक परमार्थ सेवा समिति प्रार्थना ही आंदोलन के तहत सभी तीर्थों में प्रार्थना करने के साथ साथ श्रीधाम अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा और श्रीधाम वृंदावन में गिरिराज जी की परिक्रमा करके गौमाता के लिए प्रार्थना कर चुकी है। इसके अलावा लोक परमार्थ सेवा समिति की ओर से गोपाष्टमी के अवसर पर श्री धाम गोवर्धन, श्री धाम नंदगांव तक पद यात्रा करने के अलावा गौ कथाओं को कराने के साथ कई गौ भंडारे आयोजित कर भगवान राधा कृष्ण के चरणों में प्रार्थना कर चुकी है। अभी निरंतर प्रार्थना की जा रही है।

श्रीमद भागवत कथा के मुख्य आयोजक राजेंद्र पांडे गुरु, सुनील कुमार वैश्य, अशोक कुमार वैश्य, ममता वैश्य, सीमा वैश्य, जवाहर लाल सहित कई गौ भक्त निरंतर उत्तर प्रदेश में गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिये जाने की प्रार्थना कर रहे हैं।

रिलायंस डिजिटल के ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ से मिली लखनऊ की पूनम को नई पहचान

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी 

About reporter

Check Also

अयोध्या बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डा- दयाशंकर सिंह

  अयोध्या में 200 करोड़ से अधिक की लागत से बस अड्डा बनाया जाएगा। एयरपोर्ट ...