Breaking News

वाल्मीकि रंगशाला में 24 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक होगा उत्तर प्रदेश दिवस नाट्य समारोह

लखनऊ। 24 जनवरी 2025 को होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और “थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन” के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस नाट्य समारोह का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि रंगशाला में किया जा रहा है।

अयोध्या में परिक्रमा मार्गों के चौराहों पर बनाए जाएंगे सनातन धर्म आधारित पहचान चिह्न

वाल्मीकि रंगशाला में 24 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक होगा उत्तर प्रदेश दिवस नाट्य समारोह

आयोजक व एसोसिएशन के सचिव दबीर सि‌द्दीकी और नव अंशिका फाउण्डेशन की अध्यक्ष व संयोजक नीशू त्यागी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के विशेष सहयोग से आयोजित “उत्तर प्रदेश दिवस नाट्य समारोह” में उप्र राजकीय अभिलेखागार ललित कला अकादमी और सूचना विभाग के सहयोग से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

उदय सांस्कृतिक समिति उन्नाव, प्रांजल आर्ट्स एंड डेवलपमेंट सोसाइटी थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन, नव अंशिका फाउण्डेशन, लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी, आस्था फाउंडेशन एवम बिसरिया शिक्षा एवं सेवा समिति आदि संस्थाओं के द्वारा नाटकों का मंचन किया जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

सर्दियों में गाजर का जूस पीने से मिलते हैं अद्भुत फायदे, त्वचा होती है स्वस्थ

विंटर सीजन में हम जितनी भी हेल्दी चीदें खाएंगे उतना ही आपकी सेहत मस्त रहेगी। ...