Breaking News

राम मंदिर को आकाशीय बिजली से बचाने के लिए होंगे खास इंतजाम, 28 तार शिखर से जमीन तक डाले जाएंगे

अयोध्या। राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर परिसर में चल रहे सभी निर्माण कार्य मार्च से जुलाई के बीच में पूरे हो जाएंगे। केवल परकोटा के निर्माण का काम अक्तूबर तक चलेगा। मंदिर का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। शिखर का निर्माण सबसे चुनौती पूर्ण है।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता सतीशचंद्र प्रधान का निधन, पार्टी की स्थापना में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

राम मंदिर को आकाशीय बिजली से बचाने के लिए होंगे खास इंतजाम, 28 तार शिखर से जमीन तक डाले जाएंगे

शिखर पर मंदिर को आकाशीय बिजली से सुरक्षित रखने के लिए तड़ित चालक भी लगाया जाएगा। इसके लिए तांबे के 28 तार शिखर से जमीन तक डाले जाएंगे। इसके ऊपर एक यंत्र भी लगाया जाएगा। लोअर प्लिंथ में अब तक 60 म्यूरल लगाने की तैयारी हो चुकी है। इस पर ड्राइंग का काम पूरा कर लिया गया है। अब तक 21 म्यूरल बनकर आ गए हैं।

इसके अलावा भूतल, प्रथम व द्वितीय तल के गर्भगृह का जो परिक्रमा पथ है, वहां विशेष जालियों का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण टाइटेनियम से हो रहा है। कुल 30 जालियों का निर्माण रक्षा मंत्रालय की संस्था कर रही है।

About News Desk (P)

Check Also

सर्दियों में गाजर का जूस पीने से मिलते हैं अद्भुत फायदे, त्वचा होती है स्वस्थ

विंटर सीजन में हम जितनी भी हेल्दी चीदें खाएंगे उतना ही आपकी सेहत मस्त रहेगी। ...