Breaking News

कांग्रेस ने खेड़ा पर दांव खेला…पार्टी से लंबा जुड़ाव समेत ये रहे टिकट मिलने के पांच कारण

ऊधम सिंह नगर। कांग्रेस ने नगर निगम रुद्रपुर के लिए निवर्तमान पार्षद मोहन लाल खेड़ा पर दांव खेला है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की एंट्री को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम देते हुए पार्टी ने कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है। खेती और प्रापर्टी के कारोबार से जुड़े मोहन लंबे समय से पार्टी में सक्रिय हैं। वे टिकट की दौड़ में प्रमुख चेहरा थे।

राम मंदिर को आकाशीय बिजली से बचाने के लिए होंगे खास इंतजाम, 28 तार शिखर से जमीन तक डाले जाएंगे

कांग्रेस ने खेड़ा पर दांव खेला...पार्टी से लंबा जुड़ाव समेत ये रहे टिकट मिलने के पांच कारण

दरअसल, कांग्रेस में पूर्व विधायक ठुकराल के आने की चर्चाएं काफी समय से चल रही थी। ठुकराल का कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा एक कथित ऑडियो को लेकर मुखर विरोध कर रही थी। लेकिन एक धड़ा ठुकराल की पैरवी में जुटा था। कांग्रेस जिला प्रभारी रणजीत सिंह रावत के समक्ष महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, मोहन खेड़ा सहित 11 नेताओं ने दावेदारी की थी।

लेकिन कांग्रेस हाईकमान में लंबे चले मंथन के बाद मोहन खेड़ा पर भरोसा जताया। मोहन की पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है। मोहन ने बताया कि वे एनएसयूआई में सक्रिय रहे थे और 1990 में कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य बने थे। इसके बाद उन्होंने लोकसभा, विधानसभा, पंचायतों के चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाई। वे कांग्रेस के साथ ही किसान कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रथम में 68 किलोमीटर पैदल यात्रा की थी।

 

उनके ताऊ बालीराम खेड़ा कांग्रेस समर्थित रुद्रपुर के पहले ब्लाक प्रमुख रहे। उनके बड़े भाई रामकिशन खेड़ा और भाभी सुनीता खेड़ा कांग्रेस समर्थित ग्राम प्रधान रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। नगर निगम की सीट पार्टी की झोली में डालेंगे।

About News Desk (P)

Check Also

सर्दियों में गाजर का जूस पीने से मिलते हैं अद्भुत फायदे, त्वचा होती है स्वस्थ

विंटर सीजन में हम जितनी भी हेल्दी चीदें खाएंगे उतना ही आपकी सेहत मस्त रहेगी। ...