Breaking News

देश में कमजोर प्रधानमंत्री और खिचड़ी सरकार चाहते हैं ओवैसी, केंद्र सरकार पर तंज कसते आए नजर

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा चुनाव से पहले न सिर्फ केंद्र सरकार और बीजेपी बल्कि अहमदाबाद, गुजरात में विपक्ष पर भी निशाना साधा है.उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा को एक जैसा बताया।

शनिवार को उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि देश ने बहुत ताकतवर पीएम देखे हैं, अब कमजोर पीएम और खिचड़ी सरकार की जरूरत है.ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”चीन हमारी जमीन पर बैठा है तो प्रधानमंत्री जवाब नहीं देते।”

उन्होंने आगे कहा की, “जब पूछते हैं कि उद्योगपतियों का क्यों कर्ज माफ कर दिया गया तो वह कहते हैं कि सिस्टम मुझे काम नहीं करने देता। 300 से ज्यादा उनके पास सांसद हैं। पंडित नेहरू के बाद यदि कोई पावरफुल पीएम है”

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि देश को एक कमजोर पीएम की जरूरत है, क्योंकि ताकतवर इसे देख सकते हैं। कमजोरों की मदद के लिए अब एक कमजोर पीएम की जरूरत है। ताकतवर ताकतवर की मदद कर रहा है। वह कमजोरों को देख भी नहीं रहा था। ”

आमतौर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबले वाले राज्य में इस बार आप और एआईएमआईएम ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

About News Room lko

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...