Breaking News

लखीमपुर खीरी में दो साल के भतीजे की निर्मम हत्या, खून से सना बांका लेकर थाने पहुंचा आरोपी

लखीमपुर खीरी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। निघासन कस्बे के शिवपुरी मोहल्ला में युवक ने अपने दो साल के भतीजे की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने बांके से मासूम पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद हाथ में बांका लेकर आरोपी थाने पहुंचा। खून से सना बांका देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया। उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हादसे से कुछ मिनट पहले ही पायलट ने दी थी ‘मेडे’ की चेतावनी, पक्षियों को लेकर ATC ने दिया था अलर्ट

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अपने मासूम भतीजे को बिस्किट दिलाने के बहाने घर से ले गया। खेत में ले जाकर बांके (धारदार हथियार) से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मार डाला। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बच्चे की मां का आरोप है कि आरोपी उस पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।

विरोध पर उसने बेटे की जान ले ली। बच्चे की हत्या से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की करतूत से पास-पड़ोस के लोग भी स्तब्ध हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

About News Desk (P)

Check Also

क्या चाय सच में सेहत के लिए फायदेमंद है? यूएस FDA ने दी हरी झंडी

 ज्यादातर घरों सुबह की शुरुआत चाय से होती है। भारत में सबसे ज्यादा चाय पी ...