Breaking News

हैप्पी न्यू ईयरः मैं हूं डॉन… गाने पर खूब थिरकी टीएमयू की फैकल्टीज़

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर, मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल प्रो एनके सिंह की गरिमामयी मौजूदगी में डीन एकेमिक्स मेडिकल प्रो एसके जैन, सीसीएसआईटी के डीन प्रो आरके द्विवेदी और पैथोलॉजी की एचओडी प्रो सीमा अवस्थी की तिकड़ी बालीवुड की मशहूर फिल्म-डॉन के गाने मैं हूं डॉन…,मैं हूं डॉन…पर खूब थिरकी।

शीतकालीन अवकाश के बीच परीक्षाएं कल से, शिक्षकों की उपस्थिति रहेगी चुनौती

कड़ाके की ठंड से बेपरवाह प्रो एसके जैन और प्रो आरके द्विवेदी के डांस के अंदाज पर सभी ने खूब ठाहके लगाए। नव वर्ष के इस कार्यक्रम में पुराने और नए फिल्मी गीतों पर इन सीनियर्स ने समां बांध दिया।

इस अविस्मरणीय तिकड़ी डांस के डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, टिमिट निदेशक प्रो विपिन जैन, चीफ वार्डन विपिन जैन, मेडिकल के वाइस प्रिंसिपल प्रो प्रीथपाल सिंह मटरेजा, डॉ विनम्र तिवारी, डॉ आमिर शेख, डॉ राजीव अरोड़ा, डॉ अवनीश सिंह, संजय जैन आदि साक्षी बने। इन्होंने गाने के संग-संग तालियां बजाकर इस तिकड़ी की जमकर हौसलाफजाई की।

कार्यक्रम में सीनियर टीचर्स ने हमें और जीने की चाहत न होती…,शाम ढले तेरी याद आती है….,गुलाबी आंखें जो तेरी देखी….,ढोल जगीरो दा…..,बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है….,तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना…जैसे गीतों की बारी-बारी से प्रस्तुति दी। डॉ जसप्रीत कौर ने भी गाने की प्रस्तुति दी, जबकि गिटार पर उनका साथ डॉ विनम्र तिवारी ने दिया। प्रो एनके सिंह और प्रो प्रीथपाल सिंह के बेटों ने भी अपने गायन का जलवा बिखेरा।

अमूमन सभी निदेशक, डॉक्टर्स, डीन आदि सपत्नीक नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर केक काटकर नूतन वर्ष-2025 का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इससे पूर्व सभी जोड़ों ने फर्स्ट मुलाकात को लेकर अनुभव साझा किए। सीनियर्स ने यह माना, पहले तकरार, फिर प्यार और अंततः शादी का सिलसिला रहा। इन्होंने अपने-अपने अंदाज में फिल्मी गीत भी सुनाए। जैसे ही घड़ी में 12 बजे, सभी ने एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर विश किया।

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेत्री चाहत खन्ना का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हुए गायब

विभिन्न माध्यमों में वर्षों से अपने अच्छे और विश्वसनीय काम के लिए जानी जाने वाली ...