वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में दो जनवरी से शुरू होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए केंद्रों पर कॉपी और प्रश्नपत्र पहुंच गए हैं। देशभर में बने 325 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक भी भेजे गए हैं। इस बीच कुलपति ने परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। कहा कि परीक्षा से संबंधित जो भी नियम व निर्देश जारी किए गए हैं, उसे न मानने वाले कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
शीतकालीन अवकाश के बीच परीक्षाएं कल से, शिक्षकों की उपस्थिति रहेगी चुनौती
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और कॉलेजों की 2 से 12 जनवरी तक शास्त्री प्रथम सेमेस्टर सत्र की बैक परीक्षा एवं शास्त्री तृतीय सेमेस्टर सत्र (2023-2026), चतुर्थ सेमेस्टर सत्र (2022-2025) और आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र (2024-2026), आचार्य तृतीय सेमेस्टर सत्र (2023-2025) के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैक/श्रेणी सुधार/एकविषयक परीक्षा कराई जाएगी।
इसके लिए परीक्षा संबंधी सभी गोपनीय प्रपत्रों का थैला व अन्य सामग्री का वितरण विश्वविद्यालय में बने तीन काउंटर से करवाया गया। दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मिर्जापुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ सहित अन्य जिलों के केंद्राध्यक्षों ने गोपनीय सामग्री ली।कुलपति प्रो. बिहारीलाल शर्मा ने सभी केंद्राध्यक्षों से कहा कि यदि किसी केंद्र पर सामूहिक नकल होती है या किसी परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति से परीक्षा दिलवाई जाती है तो कॉलेज की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि परीक्षा से संबंधित किसी भी कदाचार को लेकर यदि परीक्षा समिति किसी महाविद्यालय पर कोई अवमानना शुल्क नियोजित करती है तो, वह अवमानना शुल्क महाविद्यालय को देना होगा। अवमानना शुल्क न देने पर विश्वविद्यालय संबंधित महाविद्यालय की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।