Breaking News

आईडीबीआई बैंक को 2.97 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस, बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी

आईडीबीआई बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसे कथित तौर पर अधिक टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने के लिए ब्याज और जुर्माने सहित 2.97 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग का नोटिस मिला है।

‘पतंजलि पर सवाल उठा रहे थे पर अब आप क्या कर रहे?’ सुप्रीम कोर्ट की अब IMA पर सख्ती, नोटिस जारी

बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि देहरादून राज्य कर विभाग ने आईटीसी कथित अतिरिक्त लाभ और उपयोग के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 से संबंधित माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के नियमों के तहत एक आदेश जारी किया है।

आईडीबीआई बैंक को 2.97 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस, बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी

आईडीबीआई बैंक को 1.42 करोड़ रुपये की मांग का जीएसटी नोटिस जारी करने के साथ ही उस पर 1.41 करोड़ रुपये का ब्याज और 14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आईडीबीआई बैंक ने कहा है कि वह इस मामले में अपील करने के साथ-साथ उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगी।

About News Desk (P)

Check Also

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में किया रोड शो

• अपने खास अंदाज से जायस निवासियों पर किशोरी लाल शर्मा को जिताने की अनोखी ...