Breaking News

सीएम फडणवीस ने की अभिनेता जॉन अब्राहम की तारीफ, कहा- वे कूल हैं, क्योंकि वे ड्रग्स को ना कहते हैं

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम की तारीफ की। सीएम फडणवीस ने कहा कि जॉन अब्राहम कूल हैं? क्योंकि वे ड्रग्स को ना कहते हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को नशा विरोधी जागरूकता अभियान के तहत आयोजित नशा मुक्त नवी मुंबई कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी शिरकत की।

एसपी ने लिखवाई डेथ की स्पेलिंग… फर्जी अपहरण का हो गया खुलासा; युवक ने रची थी झूठी कहानी

सीएम फडणवीस ने की अभिनेता जॉन अब्राहम की तारीफ, कहा- वे कूल हैं, क्योंकि वे ड्रग्स को ना कहते हैं

नशा मुक्ति को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सोशल मीडिया को आजकल एक नए बाज़ार के रूप में देखा जा रहा है। जब हम ड्रग पेडलर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो वे सोशल मीडिया और कोरियर सेवाओं का उपयोग करते हैं। ड्रग पेडलर्स लगातार नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस और राज्य प्रशासन भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।

कार्यक्रम में अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी भी ड्रग्स को हाथ नहीं लगाया। न ही धूम्रपान किया, न ही शराब पी। आप भी जीवन में बहुत अनुशासित रहें और अपने सहकर्मियों, युवाओं के लिए एक आदर्श बनें। एक अच्छे नागरिक बनें। उन्होंने कहा कि मैं नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को यहां आने के लिए बधाई देना चाहता हूं। यह महाराष्ट्र और नवी मुंबई के युवाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है। यह पूरे देश के लिए आगे बढ़ने का एक बेहतरीन उदाहरण है।

About News Desk (P)

Check Also

‘विकसित भारत’ के विजन में ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का संकल्प भी समाहित

• गाजीपुर-जौनपुर की समीक्षा बैठक में बोले विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति ...