Breaking News

जाैलीग्रांट में दर्दनाक घटना…जंगल गए पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर मार डाला

देहरादून:  देहरादून के जौलीग्रांट में बुधवार को दर्दनाक घटना हो गई। अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल गए एक पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह दोनों के शवो को जंगल के किनारे मार्ग पर लाया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों के शवो को एंबुलेंस में रखकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में ले गई।ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश पंवार( 70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार(65) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।

महिलाओं ने दी घटना की जानकारी
घटना सुबह की है, लेकिन जब दूसरी महिलाएं जंगल गई तब उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया। फिर करीब तीन बजे लोग जंगल गए और शव बाहर निकले गए। दोनों के शवों का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

BGT जीतते ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान में बदलाव, पैट कमिंस की जगह इस दिग्गज को सौंपी गई टीम की कमान

Australia tour of Sri Lanka: भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम अब ...