मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को खुद कांवड़ियों के बीच पहुंचे। मोदीपुरम में सीएम योगी हेलीकॉप्टर छोड़कर कांवरियों के पास पहुंचे और हाथ जोड़कर उनका स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की।
इस दौरान कांवड़ियों के सैलाब को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। योगी की एक झलक पाने को बेताब कांवड़ियों में भी बेताबी देखी गई। योगी ने हेलीकॉप्टर से मेरठ की ओर पहुंचकर ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने पुष्पवर्षा की। इससे पहले सहारनपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया। वहां राहत कार्यों का हाल जाना और कहा कि सरकार सभी की मदद कर रही है। किसी को परेशानी नहीं होने देगी।
इस दौरान योगी योगी के नारे लगते रहे। अपने बीच मुख्यमंत्री को देख कांवरियों में भी गजब का उत्साह देखा गया। इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव भी मौजूद रहे और उन्होंने भी कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। सीएम योगी और मंत्री स्वतंत्रदेव दोनों अचानक हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे थे। अचानक सीएम के पहुंचने पर अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।