Breaking News

Road Rage Case: सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती, नवजोत सिंह सिद्धू को आज ही करना होगा समर्पण

नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से समर्पण करने के लिए समय मांगा था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया है।बता दें की कोर्ट ने सिद्धू को सरेंडर से राहत की अर्जी पर तुरंत सुनवाई से इनकार दिया है।

चीफ जस्टिस ने विशेष पीठ के गठन की मांग करने के लिए वकील द्वारा उल्लेख करने के आग्रह को ठुकरा दिया। इसके तहत अब नवजोत सिद्धू को आज ही समर्पण करना होगा।

उन्होंने इसके पीछे अपनी स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया था. सिद्धू की क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई करते हुए बेंच की तरफ से कहा गया है कि इसको चीफ जस्टिस की बेंच के सामने रखा जाए.

सिद्धू के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने मुवक्किल के आत्मसमर्पण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था।

सर्वोच्च न्यायालय ने 1988 के रोड रेज मामले में सिद्धू को गुरुवार को दोषी ठहराया था. जिसके बाद सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर करने के लिए और वक्त मांगते हुए क्यूरेटिव पिटिशन दायर की थी.

About News Room lko

Check Also

वीवीपैट से हर वोट के सत्यापन की मांग वाली अर्जियों पर EC ने दिया स्पष्टीकरण, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ ईवीएम का उपयोग करके ...