Breaking News

तहसील कादीपुर व बल्दीराय परिसर में ‘संस्कृति उत्सव-2024-25‘ रंगारंग कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

तहसील कादीपुर व बल्दीराय परिसर में ‘संस्कृति उत्सव-2024-25‘ रंगारंग कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

सुल्तानपुर। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘संस्कृति उत्सव-2024-25‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों द्वारा गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने हेतु तहसील कादीपुर व बल्दीराय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने जिले के गौरवशाली अतित के साथ माटी की चमक प्रदर्शित किया।

बड़ी मुश्किल में घिरीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना, क्या हो सकती हैं गिरफ्तार? जानें पूरी खबर

तहसील कादीपुर व बल्दीराय परिसर में ‘संस्कृति उत्सव-2024-25‘ रंगारंग कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

उल्लेखनीय है कि जिले की संस्कृति परंपरा प्राचीन काल से ही धर्म, दर्शन, कला साहित्य से ही संगीत के क्षेत्र में अग्रणी रही हैं। जिले के कादीपुर व बल्दीराय तहसील मुख्यालय पर विभिन्न विधाओं गायन, वादन के कलाकारों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। तहसील कादीपुर के संस्कृति उत्सव में गायक अभिमन्यु मौर्य, बबिता राय, देवेन्द्र उपाध्याय, राहुल पाण्डेय, बिपुल पाण्डेय, धर्मेन्द्र शर्मा, राहुल गवैया, ढोलक वादक पप्पू,साहिल, काश्मीर, आदित्य, चन्दन, रौनक वादन, सत्यम नृत्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।

तहसील बल्दीराय में संस्कृति उत्सव में राजकरन निषाद, हरिपाल, शिव प्रसाद, स्वामीनाथ, श्यामलाल एवं उनकी टीम सहित अन्य कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बल्दीराय तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी गामिनी सिगला द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

तहसील कादीपुर व बल्दीराय परिसर में ‘संस्कृति उत्सव-2024-25‘ रंगारंग कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

तहसील सुलतानपुर व जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक 9 जनवरी 2025 को पंo राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में सम्बन्धित तहसील के इच्छुक कलाकार व उनकी टीम द्वारा गायन, वादन, नृत्य जैसी विधाओं में प्रतिभाग किया जा सकता है।

रिपोर्ट-श्याम चन्द्र श्रीवास्तव

About Samar Saleel

Check Also

क्या प्रतीक उतेकर फिल्मी हसीनाओं के बेहद करीबी हैं?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा बीते कुछ दिनों ...