Breaking News

एकेटीयू की विषम सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन 39617 ने दी परीक्षा

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर की फेज-1 परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। पहली-पहली में परीक्षा के लिए पंजीकृत 228 में से 227 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में पंजीकृत 39872 में से 39390 ने परीक्षा दी।

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अपने कर्मचारियों को पहली बार चिकित्सा सुविधा

एकेटीयू की विषम सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन 39617 ने दी परीक्षा

परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर पूरी जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही थी। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 134 केंद्र बनाये गये हैं। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे। शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए हर केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से दो आब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। विश्वविद्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से सभी केंद्र पर नजर रखी जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

क्या प्रतीक उतेकर फिल्मी हसीनाओं के बेहद करीबी हैं?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा बीते कुछ दिनों ...