Breaking News

रुहेलखंड विवि ने डिस्टेंस एजूकेशन में दाखिला लेने से किया इनकार, एक लाख छात्रों के भविष्य पर संकट

मुरादाबाद:  काॅलेजों में प्राइवेट माध्यम से पढ़ाई करने वाले मुरादाबाद मंडल के करीब एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। इसकी वजह रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के डिस्टेंस एजूकेशन में दाखिला लेने से इन्कार करना है। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद का संचालन शुरू होने पर बरेली विवि ने दाखिला लेने से हाथ खड़े कर लिए हैं।

वहीं मुरादाबाद विश्वविद्यालय ने डिस्टेंस एजूकेशन के संबंध में कोई योजना नहीं बनाई है। ऐसे में इस सत्र में करीब एक लाख विद्यार्थियों की पढ़ाई अधर में लटक सकती है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से कुल 587 कॉलेज संबद्ध हैं। इनमें 65 कॉलेज राजकीय और अशासकीय हैं, जबकि 522 कॉलेज वित्तविहीन हैं।

विश्वविद्यालय में कुल 5.56 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इनमें 4.63 लाख विद्यार्थी स्नातक और करीब 87 हजार विद्यार्थी परास्नातक में हैं। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद को 358 कॉलेजों की सूची संबद्धता के लिए मिली है। प्राचार्यों का कहना है कि मुरादाबाद मंडल के कॉलेजों में लगभग तीन लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

वहीं, पिछले वर्ष एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कुल 1.80 लाख विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत माध्यम से दाखिला लिया था। इनमें से लगभग एक लाख से अधिक विद्यार्थी मुरादाबाद मंडल के थे। पिछले दिनों एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्राइवेट फॉर्म बंद करने के साथ ही अपने संस्थान में डिस्टेंस एजूकेशन शुरू करने की जानकारी दी थी।

नए सत्र में दाखिले के साथ सम सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय को संबद्धता के लिए मंडल के कॉलेजों की सूची बरेली से मिल गई है। विश्वविद्यालय की योजना है कि वर्ष 2025 में होने वाले दाखिला गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से हों। इसके लिए विश्वविद्यालय की यूजीसी से मान्यता पर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ हुई कुलपति की बैठक में सम सेमेस्टर की परीक्षा मुरादाबाद विश्वविद्यालय से ही करवाने की चर्चा की गई थी।

बरेली से स्टाफ ने मुरादाबाद में किया ज्वाइन
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के संचालन के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक में अस्थायी कार्यालय बनाया जा रहा है। इसके लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय से करीब 30 कर्मचारियों का स्टॉफ आना था। इनमें से लगभग 12 कर्मचारियों ने बुधवार को ज्वाइन कर लिया है। वहीं कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त इनफ्रास्ट्रक्चर और रिकॉर्ड की सुरक्षा के संबंध में जिलाधिकारी के साथ बैठक की जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

‘विकसित भारत’ के विजन में ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का संकल्प भी समाहित

• गाजीपुर-जौनपुर की समीक्षा बैठक में बोले विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति ...