Breaking News

मण्डल रेल प्रबंधक ने गाड़ी परिचालन, यात्री सुविधाओं सहित सभी प्रबंधन नीतियों की समीक्षा की

लखनऊ। महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं प्रबंधन व्यवस्था को अधिक से अधिक सुदृढ़ करने के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल लगातार प्रयासरत है। मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा निरंतर सारी स्थितियों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहें हैं। इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक ने आज पुनः 9 जनवरी 2025 को प्रयाग में स्थित मण्डल के स्टेशनों का निरीक्षण किया।

‘अवैध रूप से चल रही दुनिया की 35 हजार ऑनलाइन फार्मेसी’, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि की रिपोर्ट में दावा

मण्डल रेल प्रबंधक ने गाड़ी परिचालन, यात्री सुविधाओं सहित सभी प्रबंधन नीतियों की समीक्षा की

आज के इस निरीक्षण के तहत उन्होंने प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशनों पर गाड़ी परिचालन, यात्री सुविधाओं सहित सभी प्रबंधन नीतियों की समीक्षा की तथा इनको पूरी तरह से दुरुस्त रखते हुए कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश एवं सुझाव पारित किये। उन्होंने गाड़ी संचालन का ड्राई रन करके परिचालन व्यवस्था को परखा तथा प्रमुख पर्वों एवं स्नान दिवसों पर विशेष रूप से सजग और सतर्क रहते हुए कार्य करने की बात कही।

इसके अतिरिक्त मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलयात्रियों के साथ सीधा संपर्क रखने वाले रेलवे सुरक्षा बल तथा वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों को रेलवे का सजग प्रहरी की संज्ञा देते हुए सभी को ड्यूटी के दौरान रेलयात्रियों और श्रद्धालुओं के साथ सौजन्यतापूर्वक व्यवहार करने एवं विनम्र आचरण अपनाते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

इस विषय में मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया कि मंडल द्वारा प्रयागराज क्षेत्र में स्थित अपने रेलवे स्टेशनों और स्थलों पर आवश्यक कार्यों को साकार स्वरूप प्रदान किया जा चुका है, ताकि पूरे महाकुंभ के दौरान एवं प्रमुख पर्वों एवं स्नान दिवसों पर हम अपने इन स्टेशनों पर आवागमन करने वाले प्रत्येक यात्री की यात्रा के अनुभव को यादगार और मनोरंजक बना सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि मण्डल पूरी श्रद्धा, संकल्प एवं समर्पण की भावना के साथ कार्य करते हुए इस दिव्य एवं भव्य आयोजन की सफलता में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

भीषण आग में जल उठा हॉलीवुड, ऑस्कर नॉमिनेशन की तारीख हुई आगे

अमेरिकी के फिल्मी शहर लॉस एंजलेस के जंगलों में भीषण आग भड़क उठी है। इस ...