लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं की लगातार समीक्षा व अनुश्रवण करते हुए विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ायी जाए।
उप मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम में शुक्रवार लखनऊ स्थित योजना भवन में आयुक्त, ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी की अध्यक्षता में समस्त मुख्य विकास अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सोशल ऑडिट के साथ ही कृषि एवं उद्यान विभाग से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग ने मनरेगा कन्वर्जेंस से होने वाले कार्यों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। कहा कि मनरेगा सहित अन्य विकासोन्मुखी योजनाओं का संचालन निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार किया जाय। विभाग के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा किया जाय।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत नये पात्र लोगों के चयन में विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी पात्र छूटने न पाए और अपात्रों का चयन कतई नहीं होना चाहिए। उन्होंने पात्रता के मानकों के बारे में विस्तार से व गहनता से जानकारी दी।