आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के भैसाड़ पुल के पास रौनापार क्षेत्र में देशी शराब की दुकान पर लूट करने वाले आरोपियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक मदमाश के दाहिने पैर में गोली जा लगी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर घायल बदमाश समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, लूट की शराब, पैसे, दो तमंचा, कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया।
मशाल ‘तेजस्विनी’ का गोपेश्वर में हुआ भव्य स्वागत, पांडवाज के गीतों पर जमकर झूमे युवा
ये है पूरा मामला
जानकारी मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के मसुरियापुर गांव निवासी संजय सिंह ने सात जनवरी को रौनापार थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। आरोप था कि सरदौली गडथौली बुढानपुर केवटहिया में संचालित उसकी देशी शराब की दुकान में जमुवारी गांव निवासी लालमन प्रसाद सेल्समैन सो रहे थे।
भोर में तीन से चार बजे के बीच दुकान के बाहर खटपट की आवाज सुनकर दुकान का दरवाजा खोलकर बाहर निकले कि नकाबपोश चार बदमाश अचानक उसपर हमला कर दिए। इसके बाद तीन पेटी शराब व बिक्री का 45 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।