Breaking News

खरमास समाप्ति के बाद सहालग से होगी बाजारों में रौनक,16 जनवरी से गूंजेगी शहनाई

अयोध्या। नववर्ष में 16 जनवरी से शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएंगी। विद्वान आचायों के मुताबिक इस बार पूरे साल विवाह के लिए 69 शुभ मुहूर्त हैं। सहालग को देखते हुए कपड़ा, सराफा, बर्तन आदि व्यापारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बाजार भी सजना शुरू हो गए हैं। मैरिज हॉल में साफ सफाई और सजावट का काम शुरू हो चुका है। सराफा व्यापारी भी बेहतर व्यवसाय को लेकर उत्साहित है।

14 मार्च से एक माह तक खरमास लगने की वजह से वैवाहिक आयोजनों पर ब्रेक लग जाएगा। बताते हैं कि इस माह 28 जनवरी तक सहालग के लिए 10 शुभ मुहूर्त मिलेंगे। बाजारों में दिखने लगी सहालग की रौनक एक सप्ताह में सहालग का दौर शुरू हो जाएगा। आयोजकों के साथ ही कारोबारी भी तैयारी में जुट गए हैं। जिन घरों में शादी होने वाली है, उनके परिवारीजन खरीदारी में जुटे हुए हैं। मैरिज लॉन संचालक साफ-सफाई कर रंग-रोगन कराने की तैयारी में लगे हैं। बाजारों में सहालग को लेकर रौनक दिखाई देने लगी है। शादी-विवाह के कारोबार से जुड़े व्यापारी उत्सहित हैं।

आर्गेनिक टेस्टिंग लैब तथा टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना से होगा प्रदेश की खेती का कायाकल्प- सूर्यप्रताप शाही

 

मैरिज लॉन संचालको ने कहा कि जनवरी माह में होने वाली शादियों की बुकिंग उनके यहां हो चुकी है। आगे की भी बुकिंग प्रक्रिया चल रही है। सराफा व्यापारियों ने बताया कि कई लोगों ने शादी के जिए जेवर की एडवांस बुकिंग की है। खरमास समाप्त होते ही सभी लोग अपने जेवर ले जाएंगे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

 

 

About reporter

Check Also

Health Tips: शुगर का बढ़ना सेहत के लिए हानिकारक होता है, जानें इसके लक्षण और कंट्रोल करने के उपाय

ब्लड शुगर के बढ़े रहने पर डायबिटीज की समस्या होती है। इसके अपने कई तरह ...