- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, June 20, 2022
लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव, एवं अमृत योग सप्ताह के तहत, लखनऊ विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 20.06.2022 को NSS कार्यक्रम अधिकारी डा अलका मिश्रा द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा अलका ने कहा कि योग दिवस की मूल भावना ‘जन जन तक पहुंच सके योग, जिससे हर कोई रहे निरोग” से प्रेरणा लेकर सभी छात्र छात्राओं को योग को अपने नित्य जीवन का अभिन्न अंग मानते हुए इसका नियमित अभ्यास करना चाहिए।
कार्यक्रम मे अधिष्ठाता छात्रकल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने परिसर मे चल रहे योग संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य हेतु जागरूक रहने के लिए प्रेरक किया ।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं को डा प्रियंका दीक्षित ने योग प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्राणायाम, अनुलोम- विलोम, ताड़ासन आदि योग कराये गए जिसमे छात्र छात्राओं के साथ अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।