लखनऊ। आज मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद की 163वीं जन्मशताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी स्टार्टअप इंडिया में मुख्य अतिथि के तौर पर महाराज मुक्तानाथानन्द अध्यक्ष रामकृष्ण मठ, विशिष्ट अतिथि दिलीप अग्निहोत्री राज्य सूचना आयुक्त, मुरलीधर आहूजा व अन्य सम्मानजन आप सेन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज लखनऊ में सम्मिलित हुए।
Health Tips: शुगर का बढ़ना सेहत के लिए हानिकारक होता है, जानें इसके लक्षण और कंट्रोल करने के उपाय
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार व संस्था के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर में रामकृष्ण मठ द्वारा पुस्तकों का विवरण किया गया। महिलाओं द्वारा स्टार्टअप इंडिया स्टॉल लगाकर युवाओं को जागरूकता का उद्देश्य से अवगत कराया।
रोहित अग्रवाल ने कहा कि इस मौके पर मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी स्किल इंडिया के माध्यम से युवाओं का निर्वाण कर रहे हैं और रोजगार के समूचे अवसर युवाओं तक पहुंचाने का काम बखूबी किया जा रहा है। आज उसी कड़ी में मानव सेवा आदर्श समिति युवाओं को जागरूक करने का संकल्प करके स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन कर रही है।
संस्था के संरक्षक पीके घोष ने कहा की हर वर्ष की भांति संस्था इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद की जन्म शताब्दी के अवसर पर युवाओं से जुड़ने व उनमें जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं।