Breaking News

अवध विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में 104630 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2542 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक, परास्नातक व अन्य पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में शनिवार को 104630 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2542 अनुपस्थित रहे।

क्रांतिकारी गीतों से गूंज रही दमिश्क, असद सरकार के पतन के एक महीने बाद सीरियाई लोग मना रहे जश्न

अवध विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में 104630 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2542 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

प्रथम पाली में 37758 परीक्षार्थियों मे से 1604 अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 31807, तृतीय पाली में 35065 में से क्रमशः 453 व 485 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस परीक्षा में 38897 छात्र व 65733 छात्राओं के सापेक्ष 1397 छात्र एवं 1145 छात्राएं अनुपस्थित रही। मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई में भारतीय कंपनी सिरमा एसजीएस की अत्याधुनिक लैपटॉप असेंबली लाइन का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक महत्‍वपूर्ण प्रगति के रूप में, केंद्रीय ...