Breaking News

पीएचडी में प्रवेश के लिए जल्द करें आवेदन, इस तारीख से पहले ही निपटा लें काम

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अभी तक शोध प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि तय नहीं हो पाई है। विश्वविद्यालय प्रशासन पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा कराएगा। इसके लिए 15 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

सरसों के खेत में मिला तेंदुए के शावक का शव, किसी बड़े जानवर के हमले का अंदेशा; शरीर का काफी मांस गायब

पीएचडी में प्रवेश के लिए जल्द करें आवेदन, इस तारीख से पहले ही निपटा लें काम

विश्वविद्यालय 52 विषयों के लिए हर साल शोध प्रवेश परीक्षा कराता है लेकिन इस साल अभी तक प्रवेश परीक्षा की तिथि तय नहीं हो पाई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो 15 जनवरी तक आवेदन मांगा गया है। आवेदन आने के बाद अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि तय की जाएगी।

शोथ प्रवेश परीक्षा के संयोजक डॉ. गिरधर मिश्र ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन समर्थ पोर्टल पर लिया जा रहा है। 15 जनवरी के बाद अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। शोध प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद ही उम्मीदवार को पीएचडी में दाखिला मिलता है।

पीएचडी में एडमिशन के लिए कई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जैसे यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, जीपीएटी, जेईएसटी गेट आदि। विश्वविद्यालय प्रशासन पीएचडी प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में ही कराता है। इस साल यह परीक्षा फरवरी में कराई जा सकती है।

About News Desk (P)

Check Also

विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार

देहरादून। विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों को ठगने वाले साइबर ठगों के गिरोह के ...