Breaking News

प्रयागराज जाने के लिए न हों परेशान, विशेष बस सेवा की शुरूआत; इस रूट के यात्रियों को मिलेगा लाभ

कासगंज:  प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर कासगंज डिपो से सोमवार को पहली बस रवाना हुई। इस बस के चलने से रूट पर पड़ने वाले एटा, बेवर, कानपुर तक यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी। एआरएम एवं डिपो इंचार्ज ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया है। पहले दिन 20 यात्रियों ने यात्रा की।

यहां के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
महाकुंभ के पर्व में मक्रर संक्रांति पर प्रयागराज के संगम तट पर डूबकी लगाने के लिए कासगंज डिपो से सुबह 11 बजे श्रद्धालुओं को लेकर पहली बस रवाना हुई। बस चालक राजीव, परिचालक जितेंद्र यूनीफॉर्म एवं नेमप्लेट लगाकर बस को प्रयागराज लेकर रवाना हुए हैं। इस बस के प्रयागराज तक चलने से रूट पड़ने वाले शहर एटा, बेवर, कानपुर तक के यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी।

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कासगंज डिपो से प्रयागराज तक शुरू की गई बस सेवा का एआरएम ओम प्रकाश एवं डिपो इंचार्ज प्रवीन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस प्रतिदिन सुबह 11 बजे कासगंज से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और प्रयागराज के नेहरू पार्क पर श्रद्धालुओं को उतारेगी।। नेहरू पार्क से शटल बस द्वारा यात्रियों को निशुल्क कुंभ मेले तक पहुंचाया जाएगा।

बस में भजनों का ले सकेंगे आंनद
वापसी में कासगंज डिपो की यह बस प्रयागराज नेहरू पार्क से यात्रियों एवं श्रद्धलुओं को लेकर कासगंज आएगी। बस में यात्री हरे कृष्णा, हरे राम, रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम भजन सुनते प्रयागराज तक की यात्रा का आनंद लेंगे। श्रद्धालुओं को कासगंज डिपो से प्रयागराज तक के लिए 681 रुपये किराया देना होगा। साथ ही पूरी बस बुकिंग कराने पर दो यात्रियों का किराया माफ किया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

मकर संक्रांति पर धूमधाम से मना श्री राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ का आयोजन

लखनऊ। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रथम ...