Breaking News

नार्दर्न रेलवे सेंट्रल अस्पताल, प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर का हुआ प्रयाग आगमन

लखनऊ। महाकुंभ-2025 के आयोजन के तहत उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के प्रयाग जंक्शन,फाफामऊ जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की उचित देखभाल को रेल प्रशासन द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इन स्टेशनों पर चिकित्सा केंद्रों को स्थापना की गई है। इन केंद्रों पर बीमार यात्रियों को चौबीस घंटे प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।

गिरफ्तार किए गए इस्तांबुल के मेयर, नीलामी में बोलियों में हेरफेर का आरोप, विपक्ष ने सरकार को घेरा

नार्दर्न रेलवे सेंट्रल अस्पताल, प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर का हुआ प्रयाग आगमन

इन सभी मेडिकल सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए विगत दिवस पर नार्दर्न रेलवे सेंट्रल अस्पताल, नई दिल्ली से प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर, डॉ जगदीश चंद्रा का प्रयाग आगमन हुआ है। अपने इस आगमन के दौरान उन्होंने अपर मण्डल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा तथा मंडलीय अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ संगीता सागर एवं अन्य चिकित्सकों के साथ इन स्टेशनों पर पहुंचकर वहाँ के चिकित्सा केंद्रों का विधिवत निरीक्षण किया तथा बीमार होने वाले यात्रियों को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया तथा इस संबंध में अपने आवश्यक सुझाव और निर्देश पारित किये।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीमारों को दी जाने वाली दवाएं, उपचार कक्ष, बेड, ब्लड प्रेशर, शुगर एवं अन्य उपलब्ध जाँचें, पैरा मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, मेडिकल उपकरण और संयंत्र सहित चिकित्सा से जुड़े अन्य सभी साधनों-संसाधनों को परखा। इन केंद्रों पर बीमारों का प्राथमिक उपचार किया जाएगा तथा स्थिति गंभीर होने पर निकट के अस्पतालों और हेल्थ यूनियों में अग्रिम उपचार के लिए भेजने की व्यवस्था की गई है।

नार्दर्न रेलवे सेंट्रल अस्पताल, प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर का हुआ प्रयाग आगमन

प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर ने मेला ड्यूटी के तहत कार्यरत कर्मचारियों को चिकित्सा के महत्व एवं पवित्रता का आभास कराते हुए सभी को अपनी सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Nainital Trip: यदि आप पार्टनर के साथ दो दिन के लिए नैनीताल यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जानें ट्रिप से जुड़ी जरूरी जानकारी

सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग बर्फबारी देखने या पहाड़ों की सैर करना पसंद करते ...