Breaking News

हाईटेंशन लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन को लगा करंट, 20 मिनट तक उलटा लटका रहा

बरेली में हाईटेंशन लाइन ठीक करते समय संविदा लाइनमैन को करंट लग गया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद संविदा कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। आरोप है कि शटडाउन के बावजूद लाइन में करंट प्रवाहित के कारण घटना हुई।

गृह मंत्रालय ने CISF की दो नई बटालियन को दी मंजूरी, हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर

हाईटेंशन लाइन ठीक करते समय संविदा लाइनमैन को करंट लगा

बिजली निगम में वर्टिकल व्यवस्था लागू होने के बाद तमाम लाइनमैनों के कार्यक्षेत्र बदल गए हैं। उनको लाइनों की जानकारी ही नहीं है। बुधवार को किला उपकेंद्र के स्वालेनगर में हाईटेंशन लाइन ठीक करने का काम चल रहा था। सीबीगंज बिजली उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन विनोद राठौर का भी कार्य क्षेत्र बदल गया है।

20 मिनट तक उलटे लटके रहे

बुधवार को वह स्वालेनगर में काम कर रहे थे। विनोद 11 केवी के पोल पर चढ़े हुए थे। इसी दौरान उनको करंट लग गया। करंट लगने के बाद वह 22 फुट ऊंचे पोल पर करीब 20 मिनट तक उलटे लटके रहे। करंट के डर से अन्य कर्मचारियों की काफी देर तक उनको नीचे उतारने की हिम्मत नहीं पड़ी।

बाद में जब पता लगा कि करंट नहीं आ रहा है तब विनोद को पोल से किसी तरह उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद निविदा संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

About News Desk (P)

Check Also

ऋषभ पंत ने करियर को लेकर लिया अहम फैसला, इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए दिखाया उत्साह

Rishabh Pant In Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 1-3 से ...